Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Ye anjani ka lala nache jhoom jhoom ke kirtan me,ये अंजनी का लाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में,balaji bhajan

ये अंजनी का लाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में,

ये अंजनी का लाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में…..



श्री राम का है ये दीवाना, उनकी मस्ती में मस्तताना,
उसकी ही नैया पार हुई, जिसने भी इनको पहचाना,
भक्तो का रखवाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में…..



ये ज्ञान और गुण के सागर है, सदा तीनो लोक उजागर है,
सिया राम की झाँकी सीने में, भक्तो में सबसे आगर है,
पीके राम नाम का हाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में…..



खुद नाचे सबको नचा रहे, पाँव के घुंगरू बजा रहे,
खड़ताल है दोनों हाथों में, ये तान से तान मिला रहे,
है सबके प्रतिपाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में…..



भक्ति गंगा में नहाते, भक्तो को भी नहलाते है,
जहाँ राम नाम का कीर्तन हो, वहाँ बजरंग दौड़े आते है,
भूलन देखा भाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में….

ये अंजनी का लाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में…..

Leave a comment