Categories
राम भजन लिरिक्स

Ram ki sena ka bankar ke Nayak sena ki himmat badhate hai,राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं,balaji bhajan

राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं,

राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं,
हाथों में लेकर बजरंगबली भगवा ध्वज लहराते हैं,
राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं….



लंका पे करने को चढ़ाई राम जी की सेना चली है,
अगुवाई बानरों की करते देखो चले बजरंग बली है,
यही चले मन में ठाने मैया सीता जी को लाने जोश ए जूनून में सभी,
देख के उत्साह सेना की अपने राम लखन मुस्काते हैं,
राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं….



सुग्रीव नल नील भी विजय लक्ष्य अपने मन में लेकर,
चलते सभी शान से साहस एक दूजे को देकर,
लक्ष्य एक ही है यही बात मिल के सब ने कही तोड़ेंगे घमंड रावण का,
ललकार सुन के राम जी की सेना का राक्षस सभी घबराते हैं,

राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं,
हाथों में लेकर बजरंगबली भगवा ध्वज लहराते हैं,
राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं….

Leave a comment