Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Tumhari karuna ki prem varsha sabhi jano pe baras Rahi hai,तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है,guru bhajan

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है,



तर्ज – तुम्हारी नजरों

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है, तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर, तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर, सभी की किस्मत चमक रही है, तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है ।।



तुम्हारे चरणों की धूल पा के, भाग्य हमारे है यूँ ही जागे, उसी की महिमा के गीत गाकर, हमारी बगिया महक रही है, तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है।

हमारी रग रग में तुम बसे हो, तुम्हारे दर्शन की हमको चाहत, हे राम मेरे हे मेरे गुरुवर, दरश को आँखे तरस रही है, तुम्हारि करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है ।।

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा, सभी जनों पे बरस रही है, तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर, तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर, सभी की किस्मत चमक रही है,

Leave a comment