Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Mere baba jyot pe aaja eb apne darsh Kara ja,मेरे बाबा ज्योत पर आजाइब अपने दर्श करा जा,balaji bhajan

मेरे बाबा ज्योत पर आजा
इब अपने दर्श करा जा

मेरे बाबा ज्योत पर आजा
इब अपने दर्श करा जा
ये दुनिया देखे खड़ी खड़ी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।



तेरे सिर पे मुकट विराजे तेरे कानो में कुंडल साजे
कुंडल की चमके लड़ी लडी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।

मेरे बाबा ज्योत पर आजा
इब अपने दर्श करा जा
ये दुनिया देखे खड़ी खड़ी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।



तेरे हाथ में गधा विराजे तेरे गल में माला साजे,
माला की चमके लडी लडी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।

मेरे बाबा ज्योत पर आजा
इब अपने दर्श करा जा
ये दुनिया देखे खड़ी खड़ी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।



मैं भजन करुगी तेरा तेरा मेहंदीपुर में डेरा
यो विपदा हर ले बड़ी बड़ी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।

मेरे बाबा ज्योत पर आजा
इब अपने दर्श करा जा
ये दुनिया देखे खड़ी खड़ी
मेरे बाबा ज्योत पर आजा।

Leave a comment