Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jay shree shyam baba jay Shri Shyam japte rahe tera pyara naam,जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,जपते रहे तेरा प्यारा नाम,shyam bhajan

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
जपते रहे तेरा प्यारा नाम,

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
जपते रहे तेरा प्यारा नाम,
जग के बड़े सताए है इक आस यही लाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,



हाथ जोड़ कर मांगू मैं वर्धन कभी न भूलू भगवन तेरा नाम,
आते रहे दरबार में दुबे रहे तेरे प्यार में,
जग के बड़े सताए है एक आस यही हम लाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम।



कर के किरपा हम को अपना ले लेना,
दास समज सेवा में लगा लेना,
सेवा करे दिल से तेरी,
पूजा करे मन से तेरी,
जग के बड़े सताए है एक आस यही लाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम



दीं दयालु अज़ाब तेरो संसार,
कठिन बहुत है इसको करना पार,
इंसान की भोली लगे अब तू बता वो क्या करे,
जग के बड़े सताए है एक आस यही लाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम।



नंदू सुनले श्याम मेरी फर्याद,
रहे ये मीतू दुनिया में आबाद,
तू साज मैं संगीत हु तू राग और मैं गीत हु,
जग के बड़े सताए है इक आस यही हम लाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम।

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
जपते रहे तेरा प्यारा नाम,
जग के बड़े सताए है इक आस यही लाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,

Leave a comment