Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Ma mera man karta hai ekbar dar pe bula le,माँ मेरा मन करता है…एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है,durga bhajan

माँ मेरा मन करता है…
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है

माँ मेरा मन करता है…
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है,
माँ मेरा मन करता है….



काले काले बाल मैया के सिंदूर लाल लाल है,
माथे की बिंदिया बना ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….



गोरा गोरा मुखड़ा मैया का आखे काली काली है,
आँखों का सुरमा बना ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….



गोरी गोरी बाह मैया की चुडा लाल लाल है,
हाथो पे मेहंदी लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….



लाल लाल चोला मैया का चुनर लाल लाल है,
चुनर पे गोटा लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….



छोटे छोटे पैर मैया के पायल छोटी छोटी है,
पैरो पे महावर लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….



सोने सोने छोले मैया के हलवा सोना सोना है,
आ कर के भोग लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….



प्यारा है दरबार मैया का संगत प्यारी प्यारी है,
आकर के दर्श दिखा दे मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है….

माँ मेरा मन करता है…
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है,
माँ मेरा मन करता है….

Leave a comment