Categories
shadi geet

Sawariya mehandi rang bhari,सांवरिया मेंहदी रंग भरी,shadi geet

सांवरिया मेंहदी रंग भरी।।

सांवरिया मेंहदी रंग भरी।।
गोरी किन तुझे मेंहदी मंगा दई,
और किसको मेंहदी का चाव।।
सांवरिया मेंहदी….

मेरे ससुरा जी ने मेंहदी मंगाइयाँ,
मेरे जेठा जी ने मेंहदी मंगाइयाँ,
मेरी सासू जी को मेंहदी का चाव,
मेरी जिठनी जी को मेंहदी का चाव।
सांवरिया मेंहदी….

गोरी किन थारे हाथ रचाइयाँ,
और कौन थारा निरखन हार।।
सांवरिया मेंहदी….

मैं तो ओढ़ पहर पनियां चली,
सखि हाथों में चूड़ा काँच का,
थारी खूब बनी तकदीर।।
सांवरिया मेंहदी….

मेरी मेंहदी के हरे हरे पात,
सांवरिया मेंहदी रंग भरी।।
गोरी किन तुझे मेंहदी मंगा दई,
और किसको मेंहदी का चाव।।
सांवरिया मेंहदी….

मेरे देवर जी ने मेंहदी मंगाइयाँ,
मेरे ननदोई जी ने मेंहदी मंगाइयाँ,
मेरी देवरानी जी को मेंहदी का चाव,
मेरी ननद जी को मेंहदी का चाव।
सांवरिया मेंहदी….

गोरी किन थारे हाथ रचाइयाँ,
और कौन थारा निरखन हार।।
सांवरिया मेंहदी….

मैं तो ओढ़ पहर पनियां चली,
सखि हाथों में चूड़ा काँच का,
थारी खूब बनी तकदीर।।
सांवरिया मेंहदी….

सांवरिया मेंहदी रंग भरी।।
गोरी किन तुझे मेंहदी मंगा दई,
और किसको मेंहदी का चाव।।
सांवरिया मेंहदी….

Leave a comment