Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Khelegi khelegi maharani ran me khelegi,खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी,durga bhajan

खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।

खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।

काले काले वस्त्र मैया के, काले काले केश मैया केवाने रूप धरा विकराल रण में खेलेगी। खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।

एक हाथ में खड़क बिराजे। दूजे हाथ में खप्पर साजे।वाने धरती कर दी लाल,रण में खेलेगी। खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।

शुंभ निशुंभ को मार गिराया। मधु कैटव का वंश मिटायावाने जीभा कर लेई लाल,रण में खेलेगी। खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।

आले छोड़े दिवाले छोड़े। भक्तों के सब ताले छोड़े।वाने घर में भरे भंडार, रण में खेलेगी। खेलेगी खेलेगी महारानी रण में खेलेगी।

Leave a comment