Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Hum jindagi lutane aaye hai tere dar pe,हम जिंदगी लुटाने आये है तेरे दर पे,krishna bhajan

हम जिंदगी लुटाने आये है तेरे दर पे,

हम जिंदगी लुटाने आये है तेरे दर पे,
अपना तुम्हे बनाने आये है तेरे दर पे,



सब कुछ लुटा चुके है इक जिंदगी है बाकी,
वो भी तुम्हे लुटादू एसी पिलादे साथी,
दिल की लगी सुनाने आये है तेरे दर पे।

हम जिंदगी लुटाने आये है तेरे दर पे,
अपना तुम्हे बनाने आये है तेरे दर पे,



तुम मुझसे क्यों खफा है ये तो जरा बता दो,
परदा जरा उठा दो जलवा जरा दिखा दो,
विनती तुम्हे सुनाने आये है तेरे दर पे,

हम जिंदगी लुटाने आये है तेरे दर पे,
अपना तुम्हे बनाने आये है तेरे दर पे,



जब तक ये जिंदगी है तुमको करे गे सेरा,
गलियों में तेरी प्यारे डाले रहे गे डेरा,
अब तेरी ही किरपा से आये है तेरे दर पे।

हम जिंदगी लुटाने आये है तेरे दर पे,
अपना तुम्हे बनाने आये है तेरे दर पे,

Leave a comment