Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hame shyam tumse bahut pyar hai,हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है,तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है,shyam bhajan

हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है,
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है…

हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है,
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है…

.

मोहब्बत तुम्हीं से इबादत तुम्हीं से,
है हम प्रेमियों की हिफाज़त तुम्हीं से,
तेरे जैसे दिलबर की दरकार है,
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है…..

हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है,
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है…



तुमने अगर जो ठुकराया प्यारे,
बोलो जियें फिर किसके सहारे,
तेरे ही करम से ये परिवार है,
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है…..

हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है,
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है…



“रसिक” तेरा ना एहसान भूले,
भूले ज़माना चाहे तेरा दर ना भूले,
मुस्कान मेरी तेरा द्वार है,
हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है…..

हमें श्याम तुमसे बहुत प्यार है,
तेरे सिवा कुछ भी ना दरकार है…

Leave a comment