गाड़ी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नही अनधन की मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे।।
मात पिता ही तुमको माना,
मैं हो गया मैया तेरा दीवाना,
बदले किस्मत सेबक जन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की।।
जब से तेरा नाम लिया है,
सब कुछ तुम पे छोड़ दिया है,
मस्ती अजब मिली तन मन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की।।
जो श्रद्धा से निशदिन ध्यावे,
वरदाती वर तुझसे पावे,
बदले किस्मत सेवक जन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की।।
सारे जगत की तू महामाई,
हरीश ने मैया तेरी महिमा गाई,
लागी लगन तेरे भूलन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की।।
गाड़ी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नही अनधन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे गाडी चलती है जीवन की।।