तर्ज, कभी राम बनके
बेड़ा पार करने उद्धार करने चली आना मैया जी चली आना।
तुम दुर्गा रूप में आना। सब भार हरने, सिर पर हाथ धर ने,चली आना मैया जी चली आना।बेड़ा पार करने उद्धार करने चली आना मैया जी चली आना।
तुम हो करुणा की सागर। भंडार भरने चमत्कार करने, चली आना मैया जी चली आना।बेड़ा पार करने उद्धार करने चली आना मैया जी चली आना।
मैं तो मुरख और अज्ञानी।उद्धार करने, बेड़ा पार करने,चली आना मैया जी चली आना।बेड़ा पार करने उद्धार करने चली आना मैया जी चली आना।
तुम हो मां शेरावाली, भक्तों की करो रखवाली। मेरा मान रखने मेरी शान रखने, चली आना मैया जी चली आना।बेड़ा पार करने उद्धार करने चली आना मैया जी चली आना।
भोले बाबा की तुम पटरानी। संकट हरने दर्शन देने, चली आना मैया जी चली आना।बेड़ा पार करने उद्धार करने चली आना मैया जी चली आना।