Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ye shyam mere kanhaiya shamhalo tere bharose hai naiya shamhalo,ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,shyam bhajan

ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,

तर्ज,झिलमिल सितारों

ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,



दुनिया के भव सागर में बड़ी लम्बी दूर किनारा है,
कोई सहारा नजर ना आये चारो तरफ अँधियारा है,
एक तू ही पार लगैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,


मुरली मनोहर गिरधर बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,



जिसने तेरा नाम लिया तूने उसका दुःख दूर किया,
मुझमे ऐसी क्या कमी क्यों इतना मजबूर किया,
भक्तो की झोली भरिया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,


मुरली मनोहर गिरधर बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,



एक भरोसा मुझको तेरा मतलब का है सारा जहाँ,
तेरे दर को छोड़ सँवारे अब जाऊ और कहा,
नटवर लाल कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,


मुरली मनोहर गिरधर बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,



कब तक ऐसे रोटा राहु गा आकर पकड़ लो हाथ मेरा,
देना हो तो दीजिये जनम जन्म का साथ मेरा,
चरणों में कृष्ण कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,


मुरली मनोहर गिरधर बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,

ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे भरोसे है नैया संभालो,

Leave a comment