Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

He maat bhawani ma jag kalyani meri bhi sun le tu karun kahani,हे मात भवानी माँ जग कल्याणी, मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,durga bhajan

हे मात भवानी माँ जग कल्याणी, मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,

हे मात भवानी माँ जग कल्याणी, मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,
हे मात भवानी माँ जग कल्याणी, मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,


मैं हर दम खोता रहता आया जीवन में कुछ ना पाया,
लोगो ने बस ठोकर दी अपनों ने भी ना अपनाया,
तू तो मुझको अपना ले माँ है अम्बे वरदानी,
हे मात भवानी माँ जग कल्याणी मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,
सुन ले मेरी विनती माँ सुन ले मेरी विनती।।



जीवन ये मेरा ऐसे ही माँ बीत गया,
सुख हार गया और मुझको में जीत गया,
थक हार के जगदम्बे में तेरे दर आया,
मुझे छोड़ के मुझसे दूर मेरा मन मीत गया,
कांटो से भरा पथरीला पथ है ये जीवन मेरा,
इस मन को घोर अँधेरे ने मैया आकर के घेरा,
अब तो रोशन कर दे मेरे मन को मैया रानी,
हे मात भवानी माँ जग कल्याणी,
मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी।।



तेरी चरण शरण जग जननी जो मुझको मिल जाए,
मेरे इस सुने जीवन की बगिया खिल जाए,
तेरी चौखट पे लाल तेरा आया है माँ,
अब तेरी दया से मेरी भी किस्मत खुल जाए,
तेरी ममता की छाव मिले मुझको भी अब मैया,
मझधार से पार लगा दो माँ अब मेरी भी नैया,
तेरी कृपा बिन कैसे जिये माता हम जैसे प्राणी,
हे मात भवानी माँ जग कल्याणी,
मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी।।

हे मात भवानी माँ जग कल्याणी, मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,
हे मात भवानी माँ जग कल्याणी, मेरी भी सुन ले तू करुण कहानी,

Leave a comment