Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hanumat jay bajrang bali aapka naam japa hai jisne vipada uski Tali,हनुमत जय बजरंगबली, आपका नाम जपा है जिसने, विपदा उसकी टली,balaji bhajan

हनुमत जय बजरंगबली, आपका नाम जपा है जिसने, विपदा उसकी टली,

हनुमत जय बजरंगबली, आपका नाम जपा है जिसने, विपदा उसकी टली, पवनसुत जय बजरंगबली ।।



आपसे बढ़कर कौन है ज्ञानी, आपसे बढ़कर कौन है दानी, सारी सिद्धियाँ पास आपके, भूत प्रेत सब दास आपके, इसीलिए तो आपकी चर्चा, इसीलिए तो आपकी चर्चा, होती गली गली, जय बजरंगबली, पवनसुत जय

सियाराम के आप दुलारे, सब देवों में आप है प्यारे, आप पिता है आप ही माता, हर प्राणी से आपका नाता, सारे जग में हर एक मन में, सारे जग में हर एक मन में, आपकी ज्योति जली, जय बजरंगबली, पवनसुत जय बजरंगबली ।।



दुखियों के दुःख हरने वाले, खाली झोली भरने वाले, प्रभु आप है दया के सागर, आपका मन करुणा का गागर, दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है, दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है, नवनिधि उसको मिली, जय बजरंगबली, पवनसुत जय बजरंगबली।।

हनुमत जय बजरंगबली, आपका नाम जपा है जिसने, विपदा उसकी टली, पवनसुत जय बजरंगबली ।।

Leave a comment