Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Aasra is jaha ka mile na mile maiya tera sahara sada chahiye,आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,मईया तेरा सहारा सदा चाहिए,durga bhajan

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मईया तेरा सहारा सदा चाहिए,






मईया तेरा सहारा सदा चाहिए



आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मईया तेरा सहारा सदा चाहिए,
चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
मुझको तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले…..



जहाँ खुशियां है कम और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वही पे भर्म ही भर्म,
तेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे घर में उजाला सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले…..

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मईया तेरा सहारा सदा चाहिए,
चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
मुझको तेरा नज़ारा सदा चाहिए,



मेरी धीमी है चाल पथ है विशाल,
हर कदम पे है मालिक मुझे तू संभाल,
पैर मेरे ये दोनों चले ना चले,
मुझको तेरा ये साथ सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले…..

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मईया तेरा सहारा सदा चाहिए,
चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
मुझको तेरा नज़ारा सदा चाहिए,

Leave a comment