Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Sab jhoomo nacho aaj navratri ka din aaya hai,सब झूमो नाच आज,नवरात्री का दिन आया है,durga bhajan

सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है,

सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है,
मेरी माँ का दिन आज आया है,
नवरात्री का दिन आया है,
मेरे बिगड़े….माँ बिगड़े सवारे काज,
नवरात्री का दिन आया है,
सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है…..



अब घड़ी सुहानी आ गयी,
माँ शेर पे चढ़के आ गयी,
तीनो लोक में माँ का राज़,
नवरात्री का दिन आया है,
सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है…..



माँ दी ज्योत अखंड जगा ले तू,
श्रद्धा से माँ को मनाले तू,
रख लेगी माँ तेरी लाज,
नवरात्री का दिन आया है,
सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है…..



धरती झूमे अम्बर झूमे,
सारे भगत प्यारे झूमें,
बाजे ढोलक मेंढक साज,
नवरात्री का दिन आया है,
सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है…..



वैष्णो की महिमा निराली है,
‘लाडले’ की करे रखवाली है,
सुने दिल की घर इक आवाज़,
नवरात्री का दिन आया है,
सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है…..

सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है,
मेरी माँ का दिन आज आया है,
नवरात्री का दिन आया है,
मेरे बिगड़े….माँ बिगड़े सवारे काज,
नवरात्री का दिन आया है,
सब झूमो नाच आज,
नवरात्री का दिन आया है…..

Leave a comment