Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jag me ho rahi jay jaykar shyam mere khatuwale ki,जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की,shyam bhajan

जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की।

जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की। खाटू वाले की शाम मेरे खाटू वाले की।जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की।

श्याम धनी मेरा चक्कर धारी सिर पर मुकुट सुहाये। गल बैजंती माल है साचि उस मतवाले कीजग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की।

गूंगा बोले अंधा देखें आ बाबा के द्वारे। सारी दुनिया महिमा गाती श्याम निराले की। जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की।

भांजन को संतान मिले मिलता है करुणा नाम। लीला अपरंपार श्याम मेरे भोले भाले की। जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की।

जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की। खाटू वाले की शाम मेरे खाटू वाले की।जग में हो रही जय जयकार श्याम मेरे खाटू वाले की।

Leave a comment