तर्ज,मन डोले
आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।
सोनू श्याम मेरे पड़ूं पांव तेरे, आई हूं तेरे धाम बाबा,खाटू वाले श्याम धनी।आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।
सुना मेरा घर दे खुशियों से भर, कर दुनिया में मेरा नाम बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।
ताना मारे यह जग वाले, मुझे बांझ कहे सारा गांव रे,खाटू वाले श्याम धनी।आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।
दो दान मुझे वरदान मुझे, गुण गाउ आठो याम बाबा,खाटू वाले श्याम धनी।आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।
मेरे अंगना खेले ललना, जैसे दशरथ के घर राम बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।
आंसू की लड़ी लिए द्वार खड़ी, सुन लीजो मेरी पुकार बाबा, खाटू वाले श्याम धनी।