Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Pahle gajanan tumko Naman gori ke lala ho Shankar suwan,पहले गजानन तुमको नमन, गौरी के लाला हो, गौरी के लाला हो, शंकर सुवन,ganesh ji bhajan

पहले गजानन तुमको नमन, गौरी के लाला हो, गौरी के लाला हो, शंकर सुवन,



तर्ज बहुत प्यार करते है

पहले गजानन तुमको नमन, गौरी के लाला हो, गौरी के लाला हो, शंकर सुवन, पहलें गजानन तुमको नमन।।





देवों में देव बड़े तुम ही प्रथम हो, सभी तुमको पूजे सुंदर परम हो, निर्धन को देते हो, निर्धन को देते हो, तुम स्वामी धन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।



मस्तक सोहे सिंदूर निराला, कर में त्रिशूल गल मोतियों की माला, लड्डुओं का भोग लगे, लड्डुओं का भोग लगे, करें सेवा संत, पहलें गजानन तुमको नमन।।

शीश मुकुट छत्र मूसे की सवारी, दया के हो सागर चार भुजा धारी, एकदंत लंबोदर, पहलें गजानन तुमको नमन।।



एकदंत लंबोदर, हो गज बदन,
अंधन को आंखें कोड़ीन को काया, देते हो सबको बाझान को छाया, दुखियों की करते हो, दुखियों की करते हो,बाधा हरण,
पहलें गजानन तुमको नमन।।



बुद्धि ज्ञान पाऊं सदा रहु शरण में, ये धर्मेंद्र दास तुम्हारी शरण में, निस दिन मैं करता हूं, निस दिन में करता हूं, तुम्हारा भजन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

पहले गजानन तुमको नमन, गौरी के लाला हो, गौरी के लाला हो, शंकर सुवन, पहलें गजानन तुमको नमन।।

Leave a comment