मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।चुनरिया ला दे जयपुर की।चुनरिया ला दे जयपुर की।मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।
सतरंगी हो मां की चुनरिया गोटे किनारे वाली।हीरे मोती जड़े हजारों चमके अजब निराली।देखे देखे रे सारा संसार,चुनरिया ला दे जयपुर की।मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।
कुछ ना मांगा कभी खजाना जबसे ब्याहकर आई। बड़े दिनों से मैंने अपने मन में आस लगाई। दर्शन करवा दे मैया के एक बार, चुनरिया ला दे जयपुर की।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।
लाल चुनरिया गोटे वाली मां को जाय उड़ाऊं। पान सुपारी ध्वजा नारियल मां को जाए चढ़ाऊं। मैया काट देगी मेरे सिर का भार, चुनरिया ला दे जयपुर की।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।
माल खजाना बंगला गाड़ी सब मैया ने जोड़ी। बिन मांगे ही सब कुछ पाया कोई कसर नहीं छोड़ी। मैया कर देगी मेरा बेड़ा पार, चुनरिया ला दे जयपुर की।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।
मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।चुनरिया ला दे जयपुर की।चुनरिया ला दे जयपुर की।मेरे सुनो रे बलम भरतार,चुनरिया ला दे जयपुर की।