मेरे दिल को छू गई है मुस्कान तेरी प्यारी। नैनों में बस गई है सुंदर छवि तुम्हारी।
सांवल सलोना मुखड़ा घुंघराले केश काले। उस पर गजब की शोखी, देखी तो शुध बिसारी।
मेरे दिल को छू गई है मुस्कान तेरी प्यारी। नैनों में बस गई है सुंदर छवि तुम्हारी।
तेरे नैन है कटीले मुरलीधर अधर पे।और वो तेरे इशारे,सौ जान से में वारी।
मेरे दिल को छू गई है मुस्कान तेरी प्यारी। नैनों में बस गई है सुंदर छवि तुम्हारी।
गले में वैजन्ती माला कुंदन से तन पे सोहे।हीरे जड़े आभूषण कांधे पे कामर काली।
मेरे दिल को छू गई है मुस्कान तेरी प्यारी। नैनों में बस गई है सुंदर छवि तुम्हारी।