Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya Sher lekar aaye tere dwar usi me tujhe lekar jayenge,मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे,durga bhajan

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे।

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे

पहनों पहनों मेरी मैया पायल पहन लो। पहनो पहनो मेरी मैया बिछुआ पहन लो। मैंया महावर लगा लो लाल लाल, शेरों पर तुझे लेकर जाएंगे।

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे।

पहनो पहनो मेरी मैया लहंगा पहन लो। पहनो पहनो मेरी मैया साड़ी पहन लो। मैया ओढ़लो चुनरिया लाल,शेरों पर तुझे लेकर जाएंगे।

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे।

पहनो पहनो मेरी मैया चूड़ी पहन लो।पहनो पहनो मेरी मैया कंगना पहन लो। मैंया मेहंदी लगा लो लाल लाल,शेरों पर तुझे लेकर जाएंगे।

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे।

पहनो पहनो मेरी मैया हार पहन लो।पहनो पहनो मेरी मैया नथली पहन लो।मैया बिंदिया लगा लो लाल,शेरों पर तुझे लेकर जाएंगे।

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे।

पहनो पहनो मेरी मैया टीका पहन लो।पहनो पहनो मेरी मैया झुमके पहन लो।और सिंदूर लगा लो लाल,शेरों पर तुझे लेकर जाएंगे।

मैया शेर लेकर आए तेरे द्वार, उसी में तुझको लेकर जाएंगे।

Leave a comment