झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।मेरे सुघड़ सलोने सैयां, मेरे भोले भाले सैया।झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।
झूला झूलन गोरा जी आवे। झोटा भोले से दीलवाए दिजो,मेरे सुघड़ सलोने सैयां।झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।
झूला झूलन लक्ष्मी जी आवे। झोटा श्री हरि से दीलवाए दिजो,मेरे सुघड़ सलोने सैयां।झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।
झूला झूलन राधा जी आवे। झोटा कान्हा से दीलवाए दिजो,मेरे सुघड़ सलोने सैयां।झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।
झूला झूलन सीता जी आवे। झोटा रघुवर से दीलवाए दिजो,मेरे सुघड़ सलोने सैयां।झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।
झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।मेरे सुघड़ सलोने सैयां, मेरे भोले भाले सैया।झूला पीपल पर डलवाए दिजो मेरे सुघड़ सलोने सैयां।