Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Hum tere deewane maiya hum tere deewane,चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,durga bhajan

चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,

चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,
चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने,
दर पे आने के हम तो ढूंढे नए बहाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने….

कभी कहें माँ ने टेलीफोन किया है,
कभी कहें माँ ने हमें याद किया है,
पागल हैं हम प्यार में तेरे कोई भी ना जाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने…..

कभी कहने माँ की हमें याद आई है,
कभी कहें माँ की हमें चिट्ठी आई है,
आने को तेरे दर पे मईया मिलते रहें बहाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने….

हर पल यही विनती करते हैं,
भूल ना जाना हम डरते हैं,
सुख चैन है पाया जबसे लगे हैं आने जाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने…..

चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,
चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने,
दर पे आने के हम तो ढूंढे नए बहाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने….

Leave a comment