Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Tujhko rijhane aaya ma tumko manane aaya,तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया,durga bhajan

तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया,

तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया, माँ तुमको मनाने आया ।।

पावन तेरा धाम है मैय्या, जग से निराला नाम है मैय्या, पावन तेरे धाम के मैय्या, जग से निराले नाम के मैय्या, दर्शन करने आया, माँ तुमको मनाने आया, माँ तुमको रिझाने आया ।।

तू जग की रखवाली मैय्या, सबकी पालनहारी मैय्या, संकट हरने वाली मैय्या, बिगडी बनाने वाली मैय्या, बिगडी बनाने आया, माँ तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया ।।

तू जग की रखवाली मैय्या, सबकी पालनहारी मैय्या, संकट हरने वाली मैय्या, बिगडी बनाने वाली मैय्या, बिगडी बनाने आया, माँ तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया ।।

तन मन धन माँ सबकुछ तेरा, तेरा तुझको क्या है मेरा, दर पे तेरे आशा लेकर, खाली झोली मैय्या लेकर, झोली भरने आया, माँ तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया ।।

तुमको रिझाने आया, माँ तुमको मनाने आया, माँ तुमको मनाने आया ।।

Leave a comment