क्यों धीरज खोता है ज़रा देर लगेगी। क्यो नैन भिगोता है, जरा देर लगेगी।
मेरे श्याम के होते तु, क्यों घबराता प्यारे। यहां फैसला होता है ज़रा देर लगेगी।
क्यों धीरज खोता है ज़रा देर लगेगी। क्यो नैन भिगोता है, जरा देर लगेगी।
मिलता है उसे सब वह, मेरे श्याम की चौखट से। जो पाप संजोता है जरा देर लगेगी।
क्यों धीरज खोता है ज़रा देर लगेगी। क्यो नैन भिगोता है, जरा देर लगेगी।
चलो श्याम कुंड कुंदन, वहां डुबकी लगा लो तुम।ये कष्टों को धोता है ज़रा देर लगेगी।
क्यों धीरज खोता है ज़रा देर लगेगी। क्यो नैन भिगोता है, जरा देर लगेगी।