Categories
रानीसती दादी भजन लीरिक्स

Thoda deti hai ya jyada deti hai humko to Jo kuch bhi deti dadi deti hai,थोड़ा देती है, या ज्यादा देती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है,dadi bhajan

थोड़ा देती है, या ज्यादा देती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है

थोड़ा देती है, या ज्यादा देती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है, हमको तो जो कुछ भी देती, मैया देती है।



हमारे पास जो कुछ है, इसी की है मेहरबानी, हमेशा भेजती रहती, कभी दाना कभी पानी, सुख कर देती है, और दुःख हर लेती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है।

हमेशा भूठ है, कभी भूखे नहीं सोते, भला तकलीफ कैसे हो, हमारी मैया के होते, सुख कर देती है, और दुःख हर लेती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है।



दिया जो दादी ने हमको, कभी कर्जा नहीं समझा, दयालु मैया ने हमको, हमेशा अपना ही समझा, सुख कर देती है, और दुःख हर लेती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है।

हमने ‘बनवारी’ माँ से, बड़े अधिकार से मांगा, दिया है खुश होकर माँ ने, जब भी सरकार से मांगा, सुख कर देती है, और दुःख हर लेती है, हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है।



थोड़ा देती है, या ज्यादा देती है,
हमको तो जो कुछ भी देती, दादी देती है, हमको तो जो कुछ भी देती, मैया देती है।

Leave a comment