Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Sawariya meri gadi chuti jaye,साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,krishna bhajan

साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,

साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,
जाना है मुझे वृंदावन , कुछ भी समझ न आए,,,
साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए



वृंदावन के राज दुलारे, सुन लो विनती मेरी l
अपने दीवानों में अब तो, कर लो गिनती मेरी ll
सर पे हाथ तुम्हारा रख दो, अब तो रहा न जाए,,,
साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,,,,,,,,,,,,,



कैसा लगता होगा जब तुम, सजकर आते होगे l
वृंदावन का कण कण बोले, बँसी बजाते होगे ll
हमने तुमको इतना चाहा , कोई कभी न चाहे,,,
साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,,,,,,,,,,,,,



अपने दीवानों से कान्हा, क्यों है इतनी दूरी,
तुमको है मालूम साँवरिया, मेरी क्या मजबूरी।
भीड़ बहुत है स्टेशन पर , कैसे टिकट कटाएं,,,
साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,,,,,,,,,,,,,

साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए,
जाना है मुझे वृंदावन , कुछ भी समझ न आए,,,
साँवरिया, मेरी गाड़ी छूटी जाए।

Leave a comment