Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Pe gaiya ne ghumna dati ghar safe aayiye,पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये,durga bhajan

पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये,

जैकारा मंदिरावली दा,
बोल सांचे दरबार की जय..


पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये,
पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये,
घर साडे आइये बधाई है बधाई है,
घर साडे आइये बधाई है बधाई है,
पै गईया ने धुम्मा..
जय हो जय हो जय हो
पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये पै गईया ने धुम्मा…



रल मिल अस्सा माँ का यगन रचाया है,
यगन रचाया है यगन रचाया है,
फुल्ला नाल माँ दा सोना भवन सजाया है,
आस ने भी लाया माँ दी ज्योत भी जगाई है,
पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये पै गईया ने धुम्मा…



घर विच्च साडे जगराते वाली रात है,
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है,
मईया जी ते रहमता दी हो रही बरसात है,
हो रही बरसात है हो रही बरसात है,
गंगा माँ दे नाम वाली,
जय हो जय हो जय हो..
गंगा माँ दे नाम वाली भक्त भी गायी है,
पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये पै गईया ने धुम्मा…



लाल चुन्नी लाल बन भक्ता ने सजदे,
भक्ता ने सजदे भक्ता ने सजदे,
डम डम ढोल दे नगाड़े बड़े वजदे,
नगाड़े बड़े वजदे नगाड़े बड़े वजदे,
केड़े मृदंग नाल..
जय हो जय हो जय हो,
केड़े मृदंग नाल गूंजती शहनाई है,
पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये पै गईया ने धुम्मा…



हर पास खुशिये दे गूंजते जैकारे ने,
गूंजते जैकारे ने गूंजते जैकारे ने,
जंद वारो वार भेटा दास प्यारे ने,
दास प्यारे ने दास प्यारे ने,
नच नच रखा दीवाने,
जय हो जय हो जय हो..
नच नच रखा दीवाने धरती हिलायी है,
पै गईया ने धुम्मा दाती घर साडे आइये पै गईया ने धुम्मा…

Leave a comment