Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Kon hai ma hamara tumhare siwa tu bata de Hume aur jaye kaha,कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ,durga bhajan

कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ,

कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ,
कोई भी जमाने में हम दर्द है हम किसे जाके मन की सुनाये कहाँ,
कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ…



यु तो कहने को कितने ही रिश्ते यहाँ पर सगा माँ के जैसा कोई नहीं,
हर कोई आज माँ मतलबी हो गया साथ जग में निभाता है कोई नहीं,
हाथो में है नमक माँ सभी के यहाँ जख्म अपने बता दे दिखाए कहाँ,
कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ….



ना सहारा रहा बेसहारा हूँ मैं हाथ मेरा पकड़ लो मैं गिर जाऊंगा,माँ अगर अब ना तुमने संभाला मैं गमो के अंधेरो में घिर जाऊंगा,
हसने वाले है हमारे सारे यहाँ अपने दिल की माँ जाके बताये कहाँ,
कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ…



जिंदगी में बहुत सी है की गलतिया तू तो माँ है मेरी माँ खता माफ़ कर,
तू तो करुणामयी है तू ममतामयी माफ़ करके मेरी हर खता माफ़ कर,
हमने देखा नहीं है कोई और दर जाके हम अपने आंसू बहाये कहाँ,

कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ,
कोई भी जमाने में हम दर्द है हम किसे जाके मन की सुनाये कहाँ,
कौन है माँ हमारा तुम्हारे सिवा तू बतादे हमे और जाए कहाँ…

Leave a comment