Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

De de maiya mujhko yah var sewa tumhari karo umra bhar,दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर,

दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर,

दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर,
दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर,
जीवन यह बीते शरण में तेरी, छूटे कभी ना यह तेरी डगर,
जीवन यह बीते शरण में तेरी, छूटे कभी ना यह तेरी डगर,
दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर….



हम भले बुरे सही हम शरण हैं आपकी,
बस लगी लगन हमें एक तुम्हारे नाम की,
जागा नसीबा मिला है यह दर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
जागा नसीबा मिला है यह दर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर…



आपकी दया बिना जिंदगी बेकार है,
सुन रहा है तू मेरी यह तो तेरा प्यार है,
भक्तों की तू करती कदर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
भक्तों की तू करती कदर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर…



आपकी लगन मुझे यह असर दिखा रही,
प्रेमियों से आपके नित्य मुझे मिला रही,
तू ही तू है देखूं जिधर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
तू ही तू है देखूं जिधर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर…

दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर,
दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर,
जीवन यह बीते शरण में तेरी, छूटे कभी ना यह तेरी डगर,

Leave a comment