Categories
pitarji bhajan, पितर जी भजन

Pitar ji ki mahima ka aao kare bakhan,पितर जी की महिमा का आओ करे बखान,pitar ji bhajan

पितर जी की महिमा का आओ करे बखान,

तर्ज :- देना हो तो दीजिये…

पितर जी की महिमा का आओ करे बखान,जीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।

जब जब विपदा घेरे मुझको मन मेरा घबराया है,पितर देव ने सिर पर मेरे अपना हाथ फिराया है,वो साथ खड़े है हरपल करने मेरा कल्याणजीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।

पितर जी की महिमा का आओ करे बखान,जीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।



मैंने तो जीवन में सब कुछ देव आपसे पाया है,हुई दास पर कृपा आपकी मुझको जो अपनाया है,इसी कृपा से देवा मिला है जग में मानजीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।

पितर जी की महिमा का आओ करे बखान,जीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।



आप ही रक्षक आप ही दाता आप ही पालनहारे हो,मैं सेवक हूँ आप हो स्वामी मेरे खेवनहारे हो,“नारायण” कहे ओ देवा हो आप मेरा सम्मानजीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।

पितर जी की महिमा का आओ करे बखान,जीवन में खुशियां भरते इनसे है घर की शान।

Leave a comment