Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Shyam ke dil me utar gayi re radha ki jhanjhriya,श्याम के दिल में उतर गई रे राधा की झान्झारियां,krishna bhajan

श्याम के दिल में उतर गई रे राधा की झान्झारियां,

श्याम के दिल में उतर गई रे राधा की झान्झारियां,



राधा राधा पुकारे गिरधारी
नजर चुराके निहारे गिरधारी
श्याम के जादू चला गई रे
राधा की चुनरियाँ
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झान्झारियां,



रहता खड़ा है पनघट डगर पे
राधा झुलाती अपने सिर पे
माखन से मुखड़ा भर गई रे
राधा मटकियाँ
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झान्झारियां,



राधा की चाल पे मोर नाचते
सुन के कोयल का शोर नाचते
हिरदये में कर ये घर गई रे
राधा की नथुनिया
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झान्झारियां,



मिश्री से मीठी राधा की बोली
भा गई कमल सिंह सूरत भोली
कुछ साल घनी सी विसर गई रे
राधा की उमरियां
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झान्झारियां,

Leave a comment