मोर बोले, चकोर बोले,
आज राधा के, नैनो में श्याम डोले।
श्याम मेरी भीनी भीनी, अँखियों का कज़रा,
वही मेरी सूनी सूनी, बहियों का गज़रा।
हो,,,मेरे जीवन में, रस की फुहार बोले।
मोर बोले, चकोर बोले।
मोर बोले, चकोर बोले,
आज राधा के, नैनो में श्याम डोले।
दूर से कन्हईया ने, मुझ को पुकारा।
मुरली की धुन पे, किया है इशारा।
हो,,,मेरे सपनो की , वीणा के तार बोले।
मोर बोले, चकोर बोले।
मोर बोले, चकोर बोले,
आज राधा के, नैनो में श्याम डोले।
आज मेरे मन की, लगन रंग लाई।
प्यार का संदेसा, कृष्ण संग लाई।
हो,,,मेरी बगिया में , छम छम बहार डोले।
मोर बोले, चकोर बोले।
मोर बोले, चकोर बोले,
आज राधा के, नैनो में श्याम डोले।