फागुन को मेलो भारी, खाटू की कर लो तैयारी।
कोई पैदल लेकर निशान चले, श्री श्याम का करके ध्यान चले। बाबा के जयकारों से गूंज उठी नगरी सारी।फागुन को मेलो भारी, खाटू की कर लो तैयारी।
जब फागुन मेला आता है, भक्तों का मन हर्षाता है। लाखो भगत खाटू जाते भर भर के मोटर गाड़ी। फागुन को मेलो भारी, खाटू की कर लो तैयारी।
सब बना बना के टोली ने। खेलेंगे श्याम से होली ने। भीमसेन भी आया है लेकर रंग की पिचकारी। फागुन को मेलो भारी, खाटू की कर लो तैयारी।