Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bhakta ko yo kaam baba thane hi banano hai,भक्ता को यो काम, बाबा थाने ही बनानो है, थाने नीले चढ़ आणो है,shyam bhajan

भक्ता को यो काम, बाबा थाने ही बनानो है, थाने नीले चढ़ आणो है ।।



तर्ज – कीर्तन की है रात

भक्ता को यो काम, बाबा थाने ही बनानो है, थाने नीले चढ़ आणो है ।।



कद से पुकारा हां, बाबाजी म्हे थाने, थे इब तो आ जाओ। थारी बाट जोऊ म्हे, पलका बिछाया हां, झलक दिखला जाओ। थे जद आओगा-२, बिगड़ी मेरी बन जानो है, थाने नीले चढ़ आणो है ।।

भक्ता को यो काम, बाबा थाने ही बनानो है, थाने नीले चढ़ आणो है ।।

धन दौलत को कोना, म्हाने थासू आस है, बाबा जी थे सुन लिज्यो। महला ना चाहवां महे, छोटो सो हो एक घर, जीमे थे रह लीज्यो। थारे आने से – २, म्हारो ठाठ बन जानो है, थाने नीले चढ़ आणो है।

भक्ता को यो काम, बाबा थाने ही बनानो है, थाने नीले चढ़ आणो है ।।

था पर विश्वास है, थे टेर सुनोगा श्याम, थे जल्दी आवोगा। टाबरिया की अर्जी, थे नट कोणी पावोगा, थे मोरछड़ी लहराओगा।’खुशबू’ की बाबा – २, नैया पार लग जानो है, थाने नीले चढ़ आणो है ।।



भक्ता को यो काम, बाबा थाने ही बनानो है, थाने नीले चढ़ आणो है

Leave a comment