मेरे श्याम बाबा मिलो एकबार बिन कुछ ना तेरे नाम के।आके मुझे दर्श दो एकबार में बुलाऊं तुझे सांवरे।
तेरे दर पे आऊं में शीश झुकाऊं, तूं कर दे कृपा में तेरी महिमा गाऊं।मुझको लगा लो गले एकबार,में बुलाऊं तुझे सांवरे।
मेरे श्याम बाबा मिलो एकबार बिन कुछ ना तेरे नाम के।आके मुझे दर्श दो एकबार में बुलाऊं तुझे सांवरे।
कहती है दुनियां जो खाटू में आए,वही श्याम तेरा सेवक कहाए। मुझे अपना सेवक बना एक बार, में बुलाऊं तुझे सांवरे।
मेरे श्याम बाबा मिलो एकबार बिन कुछ ना तेरे नाम के।आके मुझे दर्श दो एकबार में बुलाऊं तुझे सांवरे।
ओ शीश के दानी मेरे खाटू वाले, मैंने किया मुझको तेरे हवाले। क्या मुझ को मिलेगी कृपा एक बार, में बुलाऊं तुझे सांवरे।
मेरे श्याम बाबा मिलो एकबार बिन कुछ ना तेरे नाम के।आके मुझे दर्श दो एकबार में बुलाऊं तुझे सांवरे।
मेरे श्याम बाबा मिलो एकबार बिन कुछ ना तेरे नाम के।आके मुझे दर्श दो एकबार में बुलाऊं तुझे सांवरे।