Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Setho ka hai seth sawra chor nahi datari ka,सेठों का है सेठ सांवरा छोर नहीं दातारी का,shyam bhajan

सेठों का है सेठ सांवरा छोर नहीं दातारी का।

सेठों का है सेठ सांवरा छोर नहीं दातारी का। डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

जो भी आता है इस के दर पर दुख उसके ये हर लेता है। निर्धन के भी पल में भंडारे ये भर देता है। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हो रहा घर-घर में  में चर्चा कलयुग के अवतारी का।डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

सेठों का है सेठ सांवरा छोर नहीं दातारी का। डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

जो हार गया दुनिया से यह उस का साथ निभाता है। भटक गया जो पथ से ये उसको राह दिखाता है। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺दुख नहीं देखा जाता इससे भक्तों की लाचारी का। डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

सेठों का है सेठ सांवरा छोर नहीं दातारी का। डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

श्री कृष्ण को महाभारत में शीश का दान दिया इसने। इसके बदले में उनसे श्याम का नाम लिया इसने।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 अरे पगले गुण श्याम के गालो, कहता राज अनाड़ी का। डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

सेठों का है सेठ सांवरा छोर नहीं दातारी का। डंका बाजे तीनो लोक में तीन बाण के धारी का।

Leave a comment