Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Prabhu apna sewak banakar tune mujhe is sewak par ahsan Kiya,प्रभु अपना बना कर तूने मुझे,इस सेवक पर एहसान किया,

प्रभु अपना बना कर तूने मुझे,
इस सेवक पर एहसान किया,

प्रभु अपना बना कर तूने मुझे,
इस सेवक पर एहसान किया,


प्रेमी मैं तेरा कहलाया,
सारी दुनिया ने सम्मान दिया,


ये सोच के आंखे नम है मेरी,
मेरा रोम रोम करजाई है,
तुमसे मिलकर मेरें बाबा,
ये ज़िन्दगी मुस्कुराई है।।

प्रभु अपना बना कर तूने मुझे,
इस सेवक पर एहसान किया,



तेरे रहते हे मेरे श्याम प्रभु,
किस बात की दाता फिकर करूँ,
जब तक ये जीवन है मेरा,
हर श्वास श्वास तेरा शुकर करूँ,
‘रोमी’ के जीवन की बगिया,
तूने ही प्रभु महकाई है,
तुमसे मिलकर मेरें बाबा,
ये ज़िन्दगी मुस्कुराई है।।

प्रभु अपना बना कर तूने मुझे,
इस सेवक पर एहसान किया,

Leave a comment