Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Mujhe pal pal aawe yaad shreeji tera barsana,मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,radha rani bhajan

मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,

मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज़्बात , है मुश्किल समझाना,

तू जब जब मुझको बुलाती, मैं दौड़ी दौड़ी आती,
ह्रदय से अपने लगाती, तेरे आँचल में छुप जाती,
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात, कृपा का नज़राना,
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात, कृपा का नजराना,
मोहे पल पल आवें याद, श्री जी तेरा बरसाना

मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज़्बात , है मुश्किल समझाना,


तेरा वो मंद मंद मुस्काना, वो मीठा सा बतियाना,
वो पास मुझे बिठलाना,
कुछ मेरी सुनना और कुछ अपनी सुनाना,
वो करुणा भरी सौगात, प्यार का बरसाना,


मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज़्बात , है मुश्किल समझाना,



दिल हरदम मेरा चाहे, तेरे पास ही मैं रह जाऊँ,
बरसाना ऐसा बुला लो, की घर लौट कभी ना आऊँ,
मेरे क्षमा करो अपराध, ना दर से ठुकराना,
मोहे पल पल आवें याद, श्री जी तेरो बरसाना,
वो करूँणा भरी सौगात, प्यार का बरसाना,
मुझे हर पल आवें याद, श्री जी तेरा बरसाना,
कृपा हे राधे गोविन्द।

मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज़्बात , है मुश्किल समझाना,

Leave a comment