Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere sawre ka jalwa sareaam chal raha hai,मेरे सांवरे का जलवा,सरे आम चल रहा है,shyam bhajan

मेरे सांवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है,

मेरे सांवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है,
मेरे साँवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है।।



मैंने जब भी जहाँ पुकारा,
तूने दे दिया सहारा,
अब धुप में भी कान्हा,
अब धुप में भी कान्हा,
मुझे छाव मिल रहा है,
मेरे साँवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है।।



मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले,
बस आपके भरोसे,
बस आपके भरोसे,
मेरा नाम चल रहा है,
मेरे साँवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है।।

मेरे पास जो भी कुछ है,
खैरात श्याम तेरी,
टुकडो पे तेरे कान्हा,
टुकडो पे तेरे कान्हा,
ये जहान पल रहा है,
मेरे साँवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है।।



मेरे सांवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है,
मेरे साँवरे का जलवा,
सरे आम चल रहा है।।

Leave a comment