Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere baba tera sahara mere sath hai,मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,shyam bhajan

मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,

मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
नहीं किसी बात का डर है,
नहीं किसी बात का डर है,
मेरे सर पर जब तेरा साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है।



भटकन ख़त्म हुई मेरी,
जब तेरे दर पर आया,
बाबा, जब तेरे दर पर आया,
जो भी सोचा नहीं था मैंने,
उससे अधिक ही पाया,
बाबा उससे अधिक ही पाया,
अब हर दिन अपनी होली है,
और दिवाली हर रात है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है।



हार की चिंता ख़त्म हो गई,
जीत रहा हूँ पल पल,
हँसी ख़ुशी से अब ये जीवन,
बीत रहा है पल पल बाबा,
पहले तो मेरी कोई बात नहीं थी,
अब मेरी क्या बात है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है।



बीबी बालक मात पिता संग,
बीत रहा है जीवन,
बना हूँ जबसे श्याम दीवाना,
झूम रहा है तन मन,
चारों ही तरफ बाबा तेरी,
कृपा की बरसात है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है।



मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है,
नहीं किसी बात का डर है,
नहीं किसी बात का डर है,
मेरे सर पर जब तेरा साथ है,
मेरे बाबा तेरा सहारा, मेरे साथ है।

Leave a comment