Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya ne kiya hai email kal sham chalo chale sab maiyaji ke dham,मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम,durga bhajan

मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम

मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम
जयकार लगा लो मैया जी के नाम चलो चले सब मैया जी के धाम।



नवरातो में मैया फेरा लगायेगी भगतो के सोये हुए भाग जगाएगी
जो भी दरबार मैया जी के आ जाएगा उसके सफल सब काज वो कराएगी
मेल में लिखा है बस यही पैगाम
चलो चले सब मैया जी के धाम।

मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम
जयकार लगा लो मैया जी के नाम चलो चले सब मैया जी के धाम।



रेहता सुहाग उन बेहनो का सलामत नवरातो में वर्त पूरण जो करती है
मैया की सेवा में लगे कोई न दाम
चलो चले सब मैया जी के धाम।

मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम
जयकार लगा लो मैया जी के नाम चलो चले सब मैया जी के धाम।



रोगी को न निरोग करे कोडी को दे काया
बालक को बुधि दे निर्धन को माया
सुर नर मुनि सब आरती उतारे मैया सब तेरे चरण पखारे,
करलो पूजा मैया की सुबहो शाम
चलो चले सब मैया जी के धाम।

मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम
जयकार लगा लो मैया जी के नाम चलो चले सब मैया जी के धाम।

Leave a comment