Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Le hath dhal talwar Muth majbuti,ले हाथ ढाल तलवार,मुठ मजबूती,durga bhajan

ले हाथ ढाल तलवार,
मुठ मजबूती,

ले हाथ ढाल तलवार,
मुठ मजबूती,
धर दे चामुंडा,
राजपूतो में मजबूती ।

मुगलो की फौज,
मेवाड़ देश चढ़ आई,
गढ़ गेर लिया चित्तोड़,
घटा सु छाई ।

मुगलो की जिसने,
दे डाली आहुत,
धर दे चामुंडा,
राजपूतो में मजबूती ।



हल्दी घाटी में जो,
तलवार चला,
गीतामा हो तुम्हारी,
जगदम्बा मन माई ।



स्वाहुवा गोर कम,
साणी चड़िबा रोक,
बिजली ज्यू चमके,
तेज खनक बा लागी ।

इण मारवाड़ में बलियारी,
आ धरती सूरा वीरा री ।



एक समय में,
पृथ्वीराज खांडा खड़काया,
आखियो से अँधा,
फिर भी बाण चलाया ।

अब सुणलो धरकर ध्यान,
सुनाऊ कहान,
ओ धरती पर किना,
नाम झांसी की रानी ।

अब याद हमें,
महाराज की आती है,
आखियो से नदिया,
नीर धीर बहती है ।

सारा पेहली,
मात मनाऊ आजा,
सुते सेरो को,
फिर से आन जगा जा ।

भक्ति मंडल,
प्रस्तुति करता तेरी,
तुम सहाय करो,
जगदम्बा मात माई ।

ले हाथ ढाल तलवार,
मुठ मजबूती,
धर दे चामुंडा,
राजपूतो में मजबूती ।

Leave a comment