Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Kali kankali maiya Shakti bhawani re,काली कंकाली मैया,शक्ति भवानी रे,durga bhajan

काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे,

काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे,
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ ।



आगे तो आगे भेरू,
डमरू बजावे रे,
लारे लारे मैया चली,
आवे ओ नाथ ।
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे,
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ ।

साची बतावा राजा,
डर थारो लागे रे,
झूठ मासु बोलियों,
कोणी जावे राज ।
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे,
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ ।



गंगा तट पे भुत लाग जा,
भक्तो का मन धाम है,
समसानो के वासी है ये,
सारे जग में नाम है ।
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे,
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ ।



के बतलावा राजा,
के बतलावा राजा रे,
दान तो में थासु लेबा,
आई ओ राज ।
थारो तो शीश रानी,
मैया ने देवो,
दुनिया माई नाम थारो,
होसी ओ राज ।



काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे,
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ ।

Leave a comment