Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dil ke saude kiye nahi jate pyar hota hai to shyam chale aate,दिल के सौदे किए नहीं जातेहो प्यार होता तो श्याम चले आते,shyam bhajan

दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते….


दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते….


तुम्हे देवकी ने जन्म दिया है,
माँ यशोदा ने तुमको है पाला,
हो माँ यशोदा ने तुमको है पाला,
राधा से निभाते जो नाते,
प्यार होता तो श्याम चले आते,
दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते….



बिन कनेक्शन के तार नहीं जुड़ते,
रोंग नंबर के फोन नहीं मिलते,
रोंग नंबर के फोन नहीं मिलते,
फोन होता तो श्याम चले आते,
प्यार होता तो श्याम चले आते,
दिल के सौदे किए नहीं जाते,
हो प्यार होता तो श्याम चले आते….



प्रभु मेरा है तुमसे ये कहना,
बिन तुम्हारे ये बिगड़ी बने ना,
हो बिन तुम्हारे ये बिगड़ी बने ना,
प्रभु आकर के बिगड़ी बना दो,
प्यार होता तो श्याम चले आते,
दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते….

दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते….

Leave a comment