Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Tori bagiya me aam ki daal koyal bole kuhu kuhu,तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू,durga bhajan

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।



बगिया में माई आसन लागो, आसन बैठो आन, कोयल बोले कुहू कुहू ।।तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।



बाग़ में तोरी झूला डरो है, झूला झूलो आन, कोयल बोले कुहू कुहू।तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।



बाग में भोजन थाल लगी है, जीमो जीमो आन, कोयल बोले कुहू कुहू ।।तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।

बाग में तोरी दुखिया बैठे, विनती सुनलो आन, कोयल बोले कुहू कुहू।तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।



‘राजेंद’ भेंट लये ठाड़े हैं, भेंट लो जल्दी आन, कोयल बोले कुहू कुहू।तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू।।



तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ।।

Leave a comment