Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sare raste band ho jate sahara mera shyam deta,सारे रास्ते जो बंद हो जाते सहारा मेरा श्याम देता,shyam bhajan

सारे रास्ते जो बंद हो जाते सहारा मेरा श्याम देता।

सारे रास्ते जो बंद हो जाते सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता। जब भंवर में हम फस जाते, किनारा मेरा श्याम देता। किनारा मेरा श्याम देता

इसने हमेशा हमे संभाला। दयालु बड़ा है, यह खाटू वाला। इसकी कृपा का सार नहीं है। जिसका यह साथी उसकी हार नहीं है। जब दुख हमको है सताते।सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता।

सारे रास्ते जो बंद हो जाते सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता। जब भंवर में हम फस जाते, किनारा मेरा श्याम देता। किनारा मेरा श्याम देता।

जिन की उम्मीदें टूट गई है। तकदीर जिनकी फूट गई है। उम्मीद का यह दीप जलाए। बिगड़े नसीबो को यही बनाएं। जब मुश्किल में हम घीर जाते,सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता।

सारे रास्ते जो बंद हो जाते सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता। जब भंवर में हम फस जाते, किनारा मेरा श्याम देता। किनारा मेरा श्याम देता।

सांवरिया सबको अपना जाने। रिश्तो की कीमत यह पहचाने। अपनों ने जिस को ठुकरा दिया है। श्याम ने उसको अपना लिया है। कुंदन अपने नजर जब चुराते, सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता।

सारे रास्ते जो बंद हो जाते सहारा मेरा श्याम देता। सहारा मेरा श्याम देता। जब भंवर में हम फस जाते, किनारा मेरा श्याम देता। किनारा मेरा श्याम देता।

Leave a comment