मेरी डाल दो भावरिया भोले जी के संग । भोले जी के संग, जटा धारी जी के संग ।मेरी डाल दो भावरिया भोले जी के संग ।
कोई बजावे ढोल मंजीरा कोई बजावे मृदंग, मेरे भोले का डमरू बजे डमा डम डम। मेरी डाल दो,मेरी डाल दो भावरिया भोले जी के संग ।
कोई जावे हाथी – घोड़ा, कोई चले टम- टम, मेरे भोले का नादिया, चले हवा के संग, मेरी डाल दो…...मेरी डाल दो भावरिया भोले जी के संग ।
कोई खावे लडू – पेडा, कोई खावे कलाकंद, मेरे भोले बाबा को चाहिए घुटी घुटाई भंग । मेरी डाल दो…….मेरी डाल दो भावरिया भोले जी के संग ।